प्रशासन बचाव कार्य में जुटा, मुख्यमंत्री धामी ने दिए मामले की जाँच के आदेश
आवाज़ हिमाचल! एजेंसी उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य के चमोली कस्बे में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट से 17 लोगों की मौत हो गई है। चमोली हादसे के बाद से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। जानकारी है कि मृतकों में 1 पुलिस सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। बता दें कि चमोली कस्बे में अलकनंदा नदी के समीप यह घटना पेश आई है!सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस सीवर प्लांट का निर्माण नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चल रहा है। ट्रांसफार्मर फटने की वजह से सीवर प्लांट में करंट फैल गया। जिसके चपेट में आने से 17 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोगों ने बाद में दम तोड़ा था। मौके पर राहत एवं बचाव शुरू किया गया है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
बॉक्स
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है! उन्होंने कहा कि सभी घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है! इस दुर्घटना की जाँच के आदेश दिए गए है!