समाजसेवी संस्थाओं ने दिया मुश्किल वक़्त में हर संभव सहायता का आश्वाशन!
आवाज़ हिमाचल! हमीरपुर
हिमाचल में भारी बरसात के कारण आई भयंकर आपदा के बाद प्रदेश की कई समाजसेवी संस्थाओं ने आपदा राहत कोष में अपनी भागेदारी सुनिश्चित कर दी है! मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखू के गृह जिला हमीरपुर व गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन की संस्थाओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दो अलग अलग संस्थाओं ने कुल 92 हजार रूपये की सहायता राशि भेंट की है! इसी कड़ी में हमीरपुर इंटक यूनियन ने जिलाध्यक्ष मनीष ठाकुर व अनिल कुमार ने आपदा राहत कोष में 41 हजार की राशि भेंट की है! इंटक जिलाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा है कि उनकी संस्था प्रदेश पर आई आपदा की घड़ी में सरकार व प्रभावित लोगों के साथ ख़डी है और युवा इंटक हमीरपुर की टीम हर जगह अपनी सेवाएं देने को तैयार है! वहीं नादौन विधानसभा क्षेत्र के गलोड़ तहसील से संबध रखने बाली एक अन्य संस्था ने समाजिक व असहाय लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार की राशि भेंट की है!
संस्था के पदाधिकारीयों ने गलोड़ के तहसीलदार केशव कुमार को यह चैक सरकार के आपदा राहत कोष में भेजा है! संस्था के प्रधान देशराज शर्मा व रविंद्र लखनपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था ने निर्णय लिया है कि प्रदेश पर आई आपदा की वजह से आज कई हिमाचलियों पर गहरा संकट पैदा हो गया है! इस आपदा की घड़ी में संस्था सरकार व पीड़ितों के साथ ख़डी है और हर संभव सहायता के लिए तत्पर है! उन्होंने बताया कि आगे भी संस्था पीडि़त व बेसहारा व गरीव लोगों की मदद के लिए हमेशा अपनी भूमिका अदा करती रहेगी इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी रविंद्र लखन पाल विपिन शर्मा रमेश चंद्र शर्मा अमन गर्ग अशोक कुमार जगन्नाथ शर्मा , डॉ रमेश चंद प्रीतम चंद उतम गौतम भी इस मौके पर उपस्थित रहे ।