आवाज़ हिमाचल! नादौन
हमीरपुर के धनेटा की निशा हिमाचल पुलिस में डीएसपी बनी है! नादौन विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गाँव से संबध रखने बाली निशा संख्यान ने अपनी मेहनत व लग्न से हिमाचल पुलिस में बतौर एएसआई अपनी ड्यूटी जवाइन की थी! प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में अपनी मेहनत अउ साफ छबि से अपने कर्तव्य की बढ़ती निशा संख्यान ने पुलिस डिपार्टमेंट में रहते हुए कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा!
निडरता से लगातार अपने कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ते हुए वह एसएचओ बनी और अब उन्हें डीएसपी के पड़ पर पदोन्नत किया गया है! निशा संख्यान की इस उपलब्धि से जहां नादौन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को गर्व है वहीं छोटे से गाँव धनेटा से संबध रखने बाली निशा संख्यान प्रदेश की लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत भी बनी है! बतादे कि निशा संख्यान की प्रारंभिक पढ़ाई धनेटा के सरकारी स्कूल में ही हुई है और उन्होंने जनरल जोरावर महाविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई उत्तीर्ण की है! निशा संख्यान की माने तो उनका बच्चपन से ही सपना था कि वह पुलिस अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करे, उन्हीने विपरीत परिस्तिथियों में भी अपने सपने को मरने नहीं दिया और एक दिन बतौर एएसआई बनकर हिमाचल पुलिस को जवाइन किया! तब से वह लोगों की सेवा करते हुए कड़ी मेहनत और जजबे से आगे बढ़ती रही और अब उन्हें डीएसपी के पड़ से नवाजा गया है, जिससे हमीरपुर जिला को धनेटा की बेटी पर नाज है!