आवाज हिमाचल। गलोड़
उपमंडल भर में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के कारण संतोष कुमार गांव अंसरा डाकघर किटपल तहसील गलोड़ का स्लेटपोश दो मंजिला कच्चा मकान भारी बारिश के कारण गिर गया है। गनीमत यह रही कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं घर के अंदर रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है।
वहीं दूसरी ओर बलबीर सिंह पुत्र प्रीतम चंद गांव भवडां तहसील नादौन के मकान के साथ लगता डंगा गिर गया जिससे उसके मकान व शौचालय के गिरने का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में तहसीलदार नादौन अपूर्व शर्मा ने बताया कि संबंधित हल्का पटवारियों को नुकसान का जायजा लेकर तुरंत रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं।