आवाज हिमाचल। हमीरपुर
मुख्यमंत्री की सादगी,सरलता और एक साधारण व्यक्ति की तरह उनके व्यवहार की वजह से जनता में बढ़ती उनकी लोकप्रियता भाजपा नेताओं की बेचैनी का सबब बनती जा रही है।प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री की आम आदमी जैसी कार्यप्रणाली से लगातार हेलीकॉप्टर की सैर करने वाले पुर्व मुखमंत्री जय राम ठाकुर गहरे तनाव में हैं जिसकी वजह से वह प्रतिदिन आधारहीन और नकारात्मक बयानबाज़ी कर अपनी झुंझलाहट का परिचय दे रहे हैं।
कौशल ने कहा कि जिन लोगों को जय राम ठाकुर ने अपने शासन काल में उपेक्षित तथा अपमानित किया विपक्ष में आते ही बनावटी हमदर्दी दिखा कर उनके नायक बनने का प्रयास कर रहे हैं मगर प्रदेश के कर्मचारी,और आम जनता यह भूले नहीं हैं कि किस प्रकार उनकी सरकार ने घोड़े दौड़ा कर उन्हें कुचलने का प्रयास किया था।कौशल ने कहा कि जय राम ठाकुर के ब्यान यह दर्शाते हैं कि वह अपने जनविरोधी कार्यों की वजह से खंडित हो चुकी अपनी छबि को निखारने की मंशा से सरकार तथा मुख्यमंत्री के विरुद्ध आधारहीन बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह कोविड काल के समय स्वस्थ्य विभाग में आउटसोर्स सेवाओं पर लगाए गए कर्मचारियों को एक विशेष श्रेणी में कंसीडर करते हुए उनकी सेवाओं को जारी रखने तथा अन्य तमाम आउटसोर्स कर्मचारियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से एक ठोस एवं व्यवहारिक नीति बना कर कई वर्षों से आउटसोर्स कंपनियों के शोषण का शिकार हो रहे इस वर्ग को राहत प्रदान करें।